Description: Berojgari aur Samadhan – बेरोज़गारी और समाधान, Hindi passage about unemployment and its solutions.
Summary: बढ़ती आबादी से बेरोज़गारी बढ़ रही है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक कौशल सीखना समाधान का मार्ग है।
Passage:
आज देश के सामने अनेक समस्याएँ हैं। सभी समस्याओं में सबसे जटिल है आबादी की वृद्धि के साथ बढ़ती हुई बेरोज़गारी की समस्या। सरकार बेरोज़गारी को दूर करने का प्रयास कर रही है, पर यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जब तक हम व्यावहारिक जीवन में प्रयोग में आनेवाली चीज़ों को स्वयं नहीं बनाएँगे, तब तक अपने पैरों पर खड़ा होना कठिन रहेगा। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेती, बागवानी, बुनाई और इस प्रकार के अन्य कार्य भी सीखने चाहिए।