Description: Matribhasha ka Mahatva – मातृभाषा का महत्व, Hindi passage with values of mother tongue for students.
Summary: मातृभाषा हमारी पहचान और विचारों की असली भाषा है। विदेशी भाषाएँ सीखना ज़रूरी है, पर अपनी मातृभाषा का सम्मान करना कर्तव्य है।
Passage:
अपनी मातृभाषा को निकृष्ट समझना हमारी भूल है। हमें संसार के साथ रहना और चलना है। अतः संसार की अन्य भाषाओं को सीखना भी आवश्यक है। परंतु अपनी मातृभाषा के महत्त्व का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। हम अंग्रेज़ी भाषा और साहित्य के विद्वान हो सकते हैं, पर शेक्सपीयर या मिल्टन कभी नहीं हो सकते। एक अंग्रेज़ हिंदी भाषा और साहित्य का विद्वान हो सकता है, पर वह सूर या तुलसी कभी नहीं हो सकता। अच्छी किताबें हम अपनी मातृभाषा में ही लिख सकते हैं। हमारे स्कूलों में भी अब भारतीय भाषाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अपनी मातृभाषा का अच्छा ज्ञान प्राप्त करना हमारा कर्तव्य है।